साइकिल यात्री का बयाना पहुंचने पर बयाना सैन समाज ने किया अभिनन्दन
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) हरियाणा से चलकर पूरे राजस्थान की साइकिल से यात्रा कर अलवर के नारायणी धाम पहुचने के संकल्प के साथ निकले साइकिल यात्री सतीश सैन शुक्रवार को बयाना पहुंचे। जहां उनका सैन समाज की ओर से माला एवं साफा बंधवाकर अभिन्दन एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर साइकिल यात्री ने सैन समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि वह अपने परिवार की उच्च व तकनीकी शिक्षा पर जोर दे। और सामाजिक एकता व समरस्ता को बनाये रखे तभी समाज विकास की मुख्य धारा से जुड सकेगा। उन्होने सैन समाज के उत्थान के लिऐ सरकार से भी विशेष योजना बनाने एव ंकेशकला बोर्ड का गठन किये जाने की भी मांग रखी। इस दौरान उन्होने पत्रकारो से बार्ता करते हुऐ बताया कि वह पिछले कई वर्षाे से प्रति वर्ष यह साइकिल यात्रा हरियाणा के रेवाडी से प्रारम्भ कर पूरे राजस्थान का साइकिल से ही भ्रमण करते हुऐ सैन समाज के लोगो को जागरूक करने और नारायणी धाम के दर्शन कर समाज के लोगो को बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सन्देश देते है। उन्होने समाज के लोगो को आर्थिक सम्पन्नता के लिऐ अपने पारम्परिक काम धन्धो के अलावा नये व तकनीकी काम धन्धो से भी जुडने और उच्च शिक्षा अपनाने की सलाह दी। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी निरंजनसेन, तहसील सरंक्षक राकेश सैन एडवोकेट,तहसील अध्यक्ष मोहन गिरधरपुरा, बिष्णु एवं वेदप्रकाश कामेवार एवं महेन्द्र कोडापुरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।