अवैध बजरी परिवहन व वसूली पर नागौर एसपी राममूर्ति जोशी का बड़ा एक्शन: 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 2 लाइन हाजिर
रियांबड़ी (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) पूरी रियांबड़ी चौकी को किया गया सस्पेंड, रियां चौकी के पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड,
- पादूं कलां थाने का चालक व एक हैड कांस्टेबल लाईन हाजिर, पुलिस अधिकारियों के रियांबड़ी कैंप के दौरान सच आया था सामने,
- पादूकलां थाना क्षेत्र में चल रहे खेल का खुला था राज, अवैध परिवहन करवाने में भूमिका व वसूली के खेल पर नागौर एसपी का एक्शन,
- एसपी राममूर्ति जोशी ने पूरी रियां चौकी को किया सस्पेंड, पादूकलां थाने के दो पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज,दो लाईन हाजिर, एसपी के एक्शन से बदमाश प्रवृति वालों में मची खलबली,
- रोजाना बजरी भरे दर्जनों ट्रकों व डंपरों को निकाला जा रहा था खुले आम, पुलिसकर्मियों द्वारा खुलेआम सरंक्षण व वसूली का खेल,
- मामला ध्यान में आते ही एसपी राममूर्ति जोशी का बड़ा एक्शन, रियां में विवाहिता के मामले मॆं धरने के दौरान पादूं थाना क्षेत्र के राज खुले अधिकारियों के सामने,
- विवाहिता को दस्तयाब नहीं कर पाए लेकिन बजरी के ट्रको को निकलवा रहे थे खुलेआम, अपना काम छोड़कर वसूली में लगना पड़ा भारी एएसआई रामचंद्र, कांस्टेबल सुखराम, रामजीलाल, महिपाल, सहीराम सस्पेंड
- पादू कलां थाने का चालक शैतान व हैड कांस्टेबल सुखाराम लाईन हाजिर बजरी परिवहन-वसूली के इस मामले की होगी उच्च स्तरीय जांच,
- किसकी क्या भूमिका,सबके राज आएगें सामने,
जिनकी सामने आएगी भूमिका उन पर होगी कार्रवाई, रोजाना कितने डंपर, - ट्रेलर,ट्रक व ट्रेक्टर हो रहे थे पार, डंपर,ट्रेलर व ट्रक की किस तरह की रेट कर रखी थी तय,
- जहां से बजरी निकलती है उन गड्डों से बजरी निकालने पर भी होता था खेल, अब खुलेगे राज