जसाई गांव स्थित सरपंच कार्यालय में हुई विप्र समाज की सभा
सोडावास (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) मसोडावास के निकट जसाई गांव स्थित सरपंच पंडित वीरू शर्मा के कार्यालय में आयोजित सभा रविवार को पंडित धनराज शर्मा सेवानिवृत्त दिल्ली पुलिस की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया ।
सभा में पंडित पूर्ण जोशी ने कहा कि समाज हर व्यक्ति के लिए सर्वोपरि होता है। समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा की गई एवं समाज को एकजुट होने का संदेश दिया गया । इस अवसर पर जसाई सरपंच वीरू शर्मा ने कहा कि युवा पीढ़ी को शिक्षित एवं संस्कारवान बनाना हमारा सामूहिक दायित्व है । शिक्षा की ओर तेजी से आगे बढ़ना एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उन्हें मुख्य मुकान तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए ।
इस कार्यक्रम में वीरू शर्मा सरपंच जसाई ,कैलाश शर्मा सरपंच करनिकोट, अनिल शर्मा सरपंच माजरीखोला, मेहरचंद सरपंच गादुवास, मूलचंद शर्मा सरपंच चिरुनी, ब्रजमोहन शर्मा, अनिल शर्मा समाजसेवी सोडावास, अरुण तिवाड़ी चिरुनी, दिल्ली एडवोकेट अनिल शर्मा बिजवाड़ चौहान, धीरज गुरुजी , अनिल जोशी नोटरी, पूर्ण जोशी, पप्पू शर्मा, भागीरथ शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, कैलाश शर्मा नांगल उदीया , धुर्वे गोड़ , अवधेश भारद्वाज सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।