कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल में उमडी भीड, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के अस्पताल में कई दिनों बाद कोविड वैक्सीन का लाॅट आने पर शनिवार को फिर से वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ। आज वैक्सीनेशन शुरू होने की सूचना पर यहां के अस्पताल परिसर में सुबह सवेरे ही वैक्सीन लगवाने के इच्छुक लोगों की लम्बी कतारें लग गई थी। जिससे वहां कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ गया और अस्पताल प्रशासन की भी चिंता बढ गई। इस दौरान ब्लाॅक सीएचएचओ कार्यालय की कार्यशैली भी उजागर हुई। भीड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी बुलाना पडा यहां तक की पुलिस उपाधीक्षक अजय शर्मा को भी अस्पताल पहुंचकर लोगों से समझाईश और कोविड गाइडलाइन की पालना व भीड को हटाने की मशक्कत करनी पडी। अस्पताल प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार वैक्सीन सप्लाई के अभाव में कई दिनों से बयाना में कोविड वैक्सीनेशन का काम बंद पडा था और पूर्व में वैक्सीन लगवा चुके। काफी लोगों को दूसरी डोज का इंतजार था। शुक्रवार शाम को यहां कोविड वैक्सीन की एक हजार डोज भेजी गई थी। जिनमें 500 डोज ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आई थी। शेष 500 डोज आज आए लोगों को लगाई गई। शनिवार को उमडी भीड को डोज लगाने के लिए अस्पताल प्रशासन को अतिरिक्त व्यवस्थाऐं करनी पडी। उपखंड अधिकारी सुनील आर्य के अनुसार वैक्सीन सप्लाइ आने पर अब वैक्सीनेशन का कार्य अस्पताल परिसर के बजाए यहां के हाई स्कूल में अस्थाई रूप से बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर किया जाएगा।