जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, संतुलन बिगड़ने से पिकअप पलटी, बाल बाल बचा चालक
अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर बेरापुर ढाणी के पास की घटना
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय अर्थात जिसको बचाने वाला भगवान है तो उसको कौन मार सकता है। यही कहावत चरितार्थ हुई। अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर देर दोपहर को एक तेज गति की पिकअप गाड़ी संतुलन बिगड़ने से पलट गई।
घटना में पिकअप गाड़ी आगे से पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। और चालक बाल बाल बच गया। हादसे में चालक के मामूली चोटे आई जिसका बर्डोद चिकित्सालय में उपचार कराया गया। आपको बता दें कि पिकअप गाड़ी चालक नरेश कुमार निवासी हांसपुर (खैरथल) से बर्डोद सब्जी मंडी गाजर भरने आ रहा था कि सड़क पर बने गड्ढों को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। घटना होने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ रही।
- रोजाना हो रहे हैं हादसे-
अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर किसान आंदोलन के कारण वाहनों के डायवर्ट करने के कारण बढ़े वाहनों के दबाव के कारण सड़क जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बारिश से गहरे गड्ढे बन गए। जो कि हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं। वहीं सड़क मार्ग पर रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है। लेकिन सम्बंधित अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सो रहा है।