कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला व किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर पंचायत समिति सभागार में एक दिवसीय कृषि बजट आमुखीकरण एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें करीब क्षेत्र से 100 किसानों ने भाग लिया। कृषि विभाग के उप निदेशक धर्मपाल सिंह, उप परियोजना निदेशक आत्मा महिपाल सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश धाकड़ ने किसानों को उन्नत किस्म की खेती करने की जानकारी दी तथा उन्होंने किसानों को रसायनिक खाद की खेती करने के बजाय जैविक खाद से खेती करने की भी जानकारी दी।
उपनिदेशक धर्मपाल सिंह ने किसानों को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि किसान अधिक से अधिक एफपीओ से जुड़ें । सरकार के द्वारा चलाई जा रही मूलभूत सुविधाओं का लाभ लें । वहीं किसानों को खेती के लिए डीएपी की जगह एसएसपी उर्वरक खाद का प्रयोग करना चाहिए ।
सहायक कृषि अधिकारी मुनीम सिंह गुर्जर ने किसानों को सरसों की उन्नत खेती करने एवं उपायों पर प्रकाश डाला व विभागीय जानकारी दी। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश धाकड़ ने किसानों को पशुओं में फेली लंम्पी स्किन डिजीज बीमारी को लेकर जागरूक किया ।