ठेकेदार ए़ंव अधिकारियों की अनदेखी बर्डोद में चार दिन से पेयजल सप्लाई बाधित, ग्रामीणों में आक्रोश
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) कस्बा क्षेत्र में ग्रामीणों की पेयजलापूर्ति करने के लिए बिछाई गई राइजिंग पाइप लाइन में अनेक जगहों पर लिकेज होने के कारण बीते चार दिन से कस्बा क्षेत्र की विभिन्न कालोनियो में पेयजल सप्लाई बाधित बनी हुई है। साथ ही सैकड़ों लीटर पेयजल यूं ही व्यर्थ बह रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्यापत है। कस्बे के ग्रामीणों ने बताया कि बीते चार दिन से पेयजल सप्लाई बाधित है। स्थानीय कर्मचारियों को सप्लाई बाधित होने के सम्बन्ध में शिकायत की तो उन्होंने नया ठेकेदार आने की बात कही।
जब हमने जलदाय विभाग के कर्मचारियों से पेयजल सप्लाई बाधित होने कारण के बारे में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि हमने ठेकेदार को राइजिंग लाइन में लिकेज की कई दिनों से शिकायत कर रखी है। लेकिन वह अपनी मनमानी कर रहा है। मंगलवार दोपहर तक ठेकेदार के कर्मचारी नहीं आए तो स्थानीय जलदाय विभाग के कर्मचारी रामशरण, धर्मवीर,ए़ंव दीपचंद ने सैनी सभा भवन के सामने कन्या स्कूल के समीप हो रहे लीकेज को दुरुस्त किया। जबकि नए ठेकेदार संदीप कुमार का कहना है कि क्षेत्र में नया कार्य शुरू किया है। कर्मचारी समस्या समाधान करने में जुटे हुए हैं। ग्रामीणों को पेयजल सप्लाई के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।