रेड अलर्ट कर्फ्यू के चलते बंद रहे बयाना के बाजार
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) कोरोना महामारी व रेड अलर्ट कर्फ्यू एवं जनअनुशासन पखवाडे के नियम के अनुसार शनिवार को कस्बे के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे। इस दिन केवल मेडीकल, दूध व फल सब्जी की दुकानें अनुमत समय के अनुसार खुल सकी थी। फल सब्जी की दुकानें प्रातः 11 बजे बाद बंद हो गई। वहीं सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद किराना व कपडा एवं काॅस्मेटिक्स तथा नशीले पदार्थों व चुर्री गुटखा, तम्बाकू, बीडी सिगरेट के कारोबार से जुडे कुछ लोग चोरी छुपे अपना कारोबार करते रहे और मनमानी रेटें वसूल की। बार बार शिकायतों व पुलिस एवं प्रशासन को जानकारी के बावजूद ऐसे लोगों के विरूद्ध अभी तक कोई कार्रवाही नही होने से उनके हौंसले बुलंद है। पुलिस व प्रशासन को धोखे में रखने के लिए अब ऐसे लोग अपने ठिकाने बदलकर दूसरे स्थानों से अपना गौरखधंधा चलाने व होम डिलीवरी तक करने लगे है। बंद के बावजूद शनिवार को भी कस्बे के बाजारों में जरूरतमंद शादी विवाह वाले परिवारों के लोगों तथा गांवों में दुकानदारी करने वाले लोगों की हलचल रही थी। पुलिस की सख्ती के चलते दोपहर 12 बजे बाद कस्बे के बाजारों में कफर््यू जैसा सन्नाटा पसर गया था। तब जाकर कस्बे के नागरिकों ने राहत की सांस ली।