सड़क सुरक्षा अभियान बाइक चालको को हेलमेट देकर बताएं सड़क सुरक्षा के नियम
वाहन चालकों को हेलमेट बांट बताएं सड़क सुरक्षा के नियम- सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ।
कार्यक्रम का उद्घाटन कंपनी के एम.डी नोबूहीरो तोजो ने मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट बाँट कर किया
खैरथल तिजारा (जयबीर सिंह)
हिताची एस्टीमो पावर ब्रेक प्राइवेट लिमिटेड जापानी जॉन नीमराना कंपनी द्वारा सी एस आर गति विधियों द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम आयोजन किया । एमडी नोबूहीरो तोजो , जीएम रिचु बितामूरा, मासों टामो उचियामा, रोहित आहूजा ,सुमित अध्याय एवं कंपनी के गणमान्य द्वारा श्री गणेश वंदना कर हेलमेट वितरण किए गए। प्रेम सोनी ने रेडियम टेप लगाकर मुख्य रूप से भागीदारी निभाई वशिष्ठ मुख्य अतिथि के रूप में श्रमिक कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार से आए कृष्ण गोपाल कौशिक ने भी बाइक चालकों को संबोधित करते हुए वहान गतिविधियों को संयम में रखने को कहा ।
कार्यक्रम (एन जिओ मॉर्निंग गीओरी पब्लिक सोसाइटी) NGO morning giory public socaity द्वारा किया गया संस्था प्रधान शालिनी सिंह ने हिताची कंपनी के HR विभाग के एजीएम विपिन गोयल का मुख्य रूप से आभार व्यक्त किया शौलिनी सिंह ने बताया कि हेलमेट 100 के करीब वितरण किए गए हैं, और हेलमेट पहनाकर, लड्डू खिलाकर जीवन मंगलमय रहे शुभकामनाएं दी गई ।
कार्यक्रम में कवरेज के लिए आये पत्रकारों को हेलमेट देकर किया गया पुरे मान सम्मान से स्वागत। कार्यक्रम के दौरान संस्था की तरफ से कार्यकर्ताओं में श्याम सुंदर, संदीप, महेंद्र ,निशिता, मोनिका, नमिता ने कड़ी मेहनत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।