चौफुल्या चंवरा में 32 वें दिन ,जोधपरा में 18 वें दिन , बागोली में 15 वे दिन उग्र होता हुआ धरना प्रदर्शन:जल जनजागरण रथयात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Mar 12, 2024 - 17:56
 0
चौफुल्या चंवरा में 32 वें दिन ,जोधपरा में 18 वें दिन , बागोली में 15 वे दिन उग्र होता हुआ धरना प्रदर्शन:जल जनजागरण रथयात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

-उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
जल जन जागरण रथ यात्रा को विधायक सैनी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इस दौरान अखिल भारतीय किसानसभा के झुंझुनूं जिला सचिव मदन यादव जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इससे पूर्व शहीद करणीराम रामदेव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन कल हरि झंडी दिखाई। आज ये रथयात्रा चंवरा चौफुल्या से रवाना हुई, उसके बाद पौख,गुड़ा, कांकरिया होती हुई, जोधपुरा,चैक जोधपुरा हरिपुरा, सूरपुरा, सराय बागोली,पापडा पचलंगी झड़ाया तक जाकर वापसी करेगी।

उदयपुरवाटी जल मिशन संघर्ष समिति व उदयपुरवाटी किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में  1994 के यमुना नहर समझौता लागू होने तक किसानों का धरना-प्रदर्शन रथयात्रा जारी रहेगी l
संघर्ष समिति संयोजक के. के.सैनी ने बताया कि  कुम्भा राम लिफ्ट योजना की डीपीआर बनकर,टेंडर तक जारी पिछली सरकार में ही हो चुके थे, हमारे नेताओं की कमी के कारण वर्क ओर्डर नहीं हुए थे,अब सरकार जल्दी से जल्दी वर्क ओर्डर जारी करें,
सैनी ने कहा कि 1994 यमुना नहर समझौता ही 17 फरवरी का समझौता है, फिर इसमें नया क्या है, अतः 1994 यमुना नहर समझौता को लागू करने की पूरजोर मांग की है

संघर्ष समिति के अध्यक्ष नथू राम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने खुद के स्वयं के प्रस्तावित दोनों योजनाओं को लागू नहीं करने पर पूरी उदयपुरवाटी में जल रथ यात्रा के माध्यम से घर घर जाकर इस आंदोलन  को जन जन का आंदोलन बनाया जाएगा।
इस दौरान    गोविंद सिंह शेखावत,मदन लाल प्रजापति,, शंकर मीणा,राम सिंह शेखावत,, बाबू लाल यादव,, महेंद्र योगी,शिम्भू,बालू, रोहिताश, श्रीराम लाल चंद यादव,, रामावतार जाट,,माली,राम भाद्र मल हरनाथ, रोहिताश यादव,, सुभाष बालोदिया,सूरजा राम,कृष्ण ,, सुरेश मीणा,हरि,बुदवारीभागीरथ मल, बल्ला राम,, ग्यारसी देवी, बनारसी देवी, तुलसी देवी मनकोरी,श्योकोरी,,श्रवणी देवी ,सुमन देवी, चोखाराम,आदि दर्जनों ग्रामीणवासीयो ने प्रदर्शन में भाग लिया।
संयोजक के के सैनी ने बताया कि  13मार्च को  रथ यात्रा के माध्यम से यह रथ उदयपुरवाटी जल जनजागरण रथयात्रा  मणकसास,जहाज , मावता,मण्डावरा, छापोली,बागोरा आदि गांवों में जाएगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................