कोविड का नया मामला सामने आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)। बयाना में लम्बे अरसे बाद कोविड पाॅजिटिव का एक नया मामला सामने आने के बाद अब प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और विशेष सतर्कता बरतते हुए विशेष व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने में जुट गया है। कोविड पाॅजिटिव का यह नया मामला गांव महरावर निवासी एक बुजुर्ग के पाया गया है। जिसे अब उपचार व देखरेख के लिए जिला मुख्यालय भरतपुर स्थित कोविड सेंटर में भेजा गया है। इधर गुरूवार को उपखंड अधिकारी विनीता स्वामी, विकास अधिकारी लखनसिंह कुंतल व ब्लाॅक सीएमएचओ डाॅ.धर्मेन्द्रसिंह आदि ने यहां के राजकीय अस्पताल व राजकीय देवनारायण छात्रावास भवन का भी अवलोकन कर राजकीय अस्पताल व जच्चाघर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ.जोगेन्द्रसिंह, डाॅ.एसएस गर्ग, डाॅ.हेमेन्द्र बंसल, डाॅ.निर्भयसिंह व डाॅ.लखपत सिंह आदि भी मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी ने इस दौरान अस्पताल परिसर में कोविड महामारी से निपटने के लिए अस्पताल में विशेष तौर से की गई विभिन्न व्यवस्थाओं व अस्पताल परिसर में बनाए गए कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया और चिकित्सा प्रभारी अधिकारी की दूरदर्षिता व सूझबूझ की भी सराहना की। उन्होेंने अस्पताल परिसर में स्थित दोनों आॅक्सीजन प्लांटों व उनकी आॅक्सीजन उत्पादन क्षमता की भी जानकारी ली तथा आपातकालीन परिस्थिती में कोविड सेेंटर बनाने के लिए कस्बे के राजकीय देवनारायण छात्रावास भवन का भी निरीक्षण करते हुए साथ में उपस्थित अन्य अधिकारीयों व चिकित्सा अधिकारीयों एवं काॅलेज प्रशासन के अधिकारीयों से भी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की और छात्रावास भवन की साफ सफाई व रोशनी, पानी आदि की व्यवस्थाऐं शीघ्र ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।