मावठ की बारिश से किसानों में खुशी का माहौल, ओलावृष्टि की चेतावनी से किसान परेशान
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)। बयाना क्षेत्र में बीती अर्द्धरात्रि से शुरू हुई मावठ की रिमझिम बारिश गुरूवार देर शाम तक रूकरूककर धीमी गति से होती रही। जिससे किसानों में खुशी का माहौल है और वह मावठ की रिमझिम बारिश को रबी की फसल के लिए जीवनदायिनी बता रहे है। वहीं किसानों में मौसम विभाग की ओर से भरतपुर संभाग में ओलावृष्टि की संभावना जताए जाने के बाद चिंता का भी माहौल है। सहायक कृषि निदेशक सुरेशचंद गुप्ता व कृषक ब्रजेन्द्र मावई ने बताया कि बीते 24 घंटो से रूक रूक कर होती रही मावठ की रिमझिम बारिश से रबी की फसलों को विशेष लाभ होगा और फसलोत्पादन में भी सवाई वृद्धि होगी। किन्तु अगर अब ओलावृष्टि हुई। तो रबी की फसल को काफी नुकसान होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मावठ की रिमझिम बारिश से किसानों के धन, समय व श्रम आदि की काफी बचत होगी। वहीं डीजल व बिजली भी बचेंगे। मावठ की रिमझिम बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट आने से सर्दी का प्रकोप भी बढ गया है। जिससे आमजन सहित पशुपक्षी भी परेशान है। वहीं कस्बे की नगरपालिका व कृषि उपजमंडी समिती की सफाई व्यवस्था की भी पोल खुल गई है। सब्जी मंडी में कीचढ व फिसलन होने से सब्जी विक्रेताओं सहित सब्जी खरीदने आने वाले लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड रही है।