एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन सख्त 25 दुकानो को किया सीज, सब्जी विक्रेताओं में मची भगदड
मेरे क्षेत्र में मेरे रहते हुए कालाबाजारी बिल्कुल नहीं चलेगी:-लखन सिंह
लक्ष्मणगढ़ (अलवरराजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में आज सख्त लोक डाउन के प्रथम दिन प्रशासन सख्त नजर आया। सब्जी विक्रेताओं को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद पुराने पुलिस थाने के पीछे सब्जी विक्रेता स्थाई रूप से एक जगह खड़े होकर सब्जी बेच रहे थे। सब्जी मंडी में कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना हो रही थी। भीड़ काफी हो चुकी थी प्रशासन को सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी ने तुरंत कार्यवाही करने के लिए मौके पर ही पुलिस प्रशासन को आदेश दिए । पुलिस की सख्त कार्यप्रणाली को देखकर अधिकांश सब्जी विक्रेता अपनी दुकानो को सुना छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उनकी तराजू बांट आदि जप्त कर ठेलियों को इधर-उधर भगा दिया। सब्जी विक्रेताओं को चलते फिरते रहने की पूर्व में कई मर्तबा चेतावनी दे दी गई थी। कस्बे के मुख्य बाजार में उपखंड अधिकारी ने कोरोना गाइड की अवहेलना करने वाले अन्य दुकानों पर जुर्माना राशि वसूली एवं निर्माणाधीन मकान का भी रेडीमेड बाजार में निरीक्षण किया।
उपखंड अधिकारी लखन सिंह ने मीडिया को बताया कि सब्जी विक्रेता जो रैहड़ी ठेलियों को लेकर एक जगह अपनी स्थाई जगह बना चुके हैं जबकि इनको गली मोहल्ले कस्बे में चलते रहना चाहिए स्थाई जगह अपनी नए बनाए इन्हें चेतावनी दे दी गई है इनके ना मानने पर आज मुझे इनके तराजू बाट को जपत करना पड़ा है। दूसरा खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के अलावा कोई अन्य दुकान खुली मिलती है तो मैं उसे 14 दिन के लिए सीज करूंगा।मेरे रहते हुए मेरे उपखंड चित्र में अगर कोई भी व्यक्ति कालाबाजारी करता पाया गया तो उसकी खैर नहीं उसे 14 दिन के लिए दुकान को तो सीज करूंगा ही साथ ही साथ उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। देश प्रदेश आपदा की स्थिति पर जूझ रहा है। पर के कुछ लोगों को कालाबाजारी करने में मजा आ रहा है। महामारी ऐसी फैल रही है कि कल का पता नहीं। इन्हें काला धन इकट्ठा करने की लगी है। यहां की जनता जब हद को पार कर देती है तो मुझे बाजारों में और रोड पर आना पड़ रहा है जिसमें गाइडलाइन की पालना की जा रही है इसी प्रकार मेरी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ब्लैक बाजारी करने वाले सोच ले समझ ले,