प्रशासन ने सीतारामजी मंदिर की जमीन से हटाया अतिक्रमण,
ड़ीग के सीताराम मंदिर प्रीतम दास की जमीन से जुड़ा है मामला
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) एसडीएम डीग हेमंत कुमार के निर्देश पर गुरुवार को नायब तहसीलदार मदन सिंह के नेतृत्व में पालिका के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने पुलिस की मौजूदगी में कस्बे के प्रीतमदास वाले सीता राम मंदिर की जमीन से जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया ।
देवस्थान विभाग भरतपुर के निरीक्षक रामेश्वर सारस्वत ने बताया कि सीताराम मंदिर के पुजारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने गत दिनों उपखंड अधिकारी डीग को मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाने की लिए प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने बताया कि यह मंदिर देवस्थान विभाग के अधीन सुपुर्दगी श्रेणी का है। मंदिर की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है। जिसे हटाने के लिए उपखंड अधिकारी द्वारा जारी निर्देश के बाद यह कार्यवाही की गई हैं। नायब तहसीलदार मदन सिंह ने बताया कि मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटवा कर जमीन को देवस्थान विभाग के साथ मंदिर के पुजारी की सुपुर्दगी में दे दिया है। उन्होंने बताया कि पुजारी को मंदिर की जमीन के चारों तरफ तारबंदी कराने के निर्देश दिए हैं ताकि लोग पुनः इस पर अतिक्रमण ना कर सके । इस कार्यवाही के दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील दत्त चतुर्वेदी, पालिका के अतिक्रमण हटाओ दस्ते के प्रभारी राजवीर सिंह, भूअभिलेख निरीक्षक कृष्ण बलदेव, हल्का पटवारी यशपाल सिंह, पालिका के सफाई निरीक्षक यादराम, थाना कोतवाली के हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह के साथ पालिका के अन्य कर्मचारी व पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।