कस्बे मे कोरोना वाॅरियर्स पुलिस अधिकारी कोरोना पाॅजिटिव
बयाना,भरतपुर
बयाना कस्बे में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के पाए जाने का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो जाने पर लोगों में खलबली मची है। इधर कोरोना संकट के दौरान दिनरात एक कर कडी मेहनत के साथ कोरोना वाॅरियर्स के रूप में ड्यटी देने वाले टाउन पुलिस चैकी प्रभारी बदनसिंह की भी कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने पर हलचल बढ गई है। उन्होंने चार दिन पूर्व ही स्वेच्छा से सैम्पलिंग करवाकर अपनी जांच करवाई व भरतपुर जिला आरबीएम अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुए थे। मेडीकल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब उनके सम्पर्क में आए लोगों व उनके परिजनों की सूची तैयार कर उनकी भी सैम्पलिंग कराई जाएगी। इसके अलावा आज कस्बे के लाल दरवाजा निवासी एक अन्य जनें की भी कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई। यह इस बस्ती की कुछ दिन पूर्व कोरोना पाॅजिटिव पाई गई एक गर्भवती महिला का परिजन बताया गया है। 4 दिन पूर्व भी इसी महिला के परिवार को एक अन्य व्यक्ति भी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। जिन्हें उपचार के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस परिवार के अन्य लोगों की भी सैम्पलिंग कराई जाएगी। इधर बयाना कस्बा सहित गांवों में नियमित सैम्पलिंग का कार्य शनिवार को भी जारी रहा। इस दिन कस्बे में 31 लोगकी व गांव खरैरी में 37 लोगकी सैम्पलिंग कर जांच के लिए भरतपुर भिजवाई गई। बयाना में अब तक करीब 14 सौ लोगों की सैम्पलिंग कर जांच करवाई जा चुकी है। जिनमें से 146 लोगकी कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई थी और करीब 125 लोग रिकवर होकर स्वस्थ भी हो चुके है।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट