थानागाजी में प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह
थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी तहसीलदार अक्षय प्रेम चेयर वाल ने उपखण्ड अधिकारी नबनित कुमार के निर्देशों पर गड़बस्सी गांव में राजपूत समाज के हनुमान सिंह घर मे होने वाले चार पुत्रियों का विवाह बानसूर क्षेत्र के ग्राम बास करना वत के रहने वाले किशोर सिंह के रहने वाले नाबालिग पुत्रो के साथ आज विवाह होना था। 21 अप्रेल को नाबालिग लड़कियों की शादी की सूचना पर तहसीलदार मय जाप्ता गड़बस्सी पहुँच कर विवाह के बारे में जांच पड़ताल कर विवाह होने वाली लड़कियों के आधार कार्ड, दसवीं की योग्यता के प्रमाण पत्र जन्म तारीख के लिए मंगवाए। जिसमे चारो बालिकाओं के दस्तावेजों के सत्यापन के बाद एक सबसे छोटी बालिका का विवाह सत्रह वर्ष की होने के कारण नाबालिग मानते हुए पाबंद किया। व माता पिता से दस्तावेजो पर बालिका के विवाह नही करने हेतु पाबंद कर हस्ताक्षर कर वाये। इस मौके पर तहसीलदार अक्षय प्रेम चेयर वाल ने बताया कि प्रशाशन की नाबालिक विवाहों पर नजर हैं। क्षेत्र के हल्का पटवारियों व जन प्रतिनिधियों को अवगत करा दिया गया हैं। जहां पर भी नाबालिग विवाह होने की सूचना मिलेगी कानूनी कार्यवाही की जावेगी