कठूमर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कोरोना हुआ बेलगाम
कठुमर (अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी) विश्वव्यापी कोरोना वायरस की दूसरी लहर से इस समय पूरा देश कांप रहा है। और राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है ।और सरकार द्वारा सख्ती के बावजूद हालात और खराब होते जा रहे हैं। कई प्रदेशों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है, तो कहीं शवों को जलाने में घंटों वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना गाईडलाईन जमकर उल्लंघन कर रहे हैं।
उपखंड क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में 200 के करीब नये कोरोना आमने आए हैं ,जिन्मे 165 सक्रिय मरीज है। उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन नए केस सामने आ रहे हैं। जो चिंता जनक हालत को बयान कर रहे है।और पिछले 24 घंटों में ग्रामीण क्षेत्रों व खेड़ली कस्बे से 49 पोजिटिव सामने आए हैं ।जोकि एक दिन में आए कोरोना पाजिटिवो की एक दिन में आये मरीजों की अब तक की सर्वाधिक संख्या है। मंगलवार शाम से बुधवार सुबह 9:00 बजे तक मसारी ,सुडयाना, हनीपुर, खेड़ामैदा, घोषराना, खेरली रेल, कुटटीन, नाटोज, सौंखर, नगला केसरिया, दातिया, , पावटा, बुलाहेडी, सूरजपुरा, तसई, कारोली भनोखर, लाठकी आदि गांवो में पाजिटिव सामने आये है। हालत यह है, कि एक परिवार के सभी सदस्य धीरे-धीरे करके कोरोना पाजिटिव हो रहे हैं।इन घरो म़े प्रशासन के निर्देश के बावजूद भी में होम आइसोलेशन का पालन नहीं किया जा रहा है। और एक दूसरे के संपर्क में लगातार आ रहे है। इन दिनों सावो की भरमार है जिसके चलते बाजारों में भारी भीड़ उमड रही है , इस भीड से कहीं न कही कोराना गाईड लाईन का उल्लंघन हो रहा है। और सभी लोग किसको कोराना महा मारी की गंभीरता को नहीं समझ पा रहे हैं। अनेक बाइक सवार युवक बिना काम ही बाजार में घूमने चले आ रहे हैं,जो प्रशासन का काम बढा रहे है। हालांकि प्रशासन व पुलिस द्वारा कोविड-19 का गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सैकड़ों लोगों के चालान काटे जा रहे हैं और अनेक दुकानों को सीज भी किया जा रहा है।
आमजन से कोराना गाईड लाईन के पालन करने की अपील की जारी है, गाईड लाईन का उल्लंघन करने पर दुकानों को सीज करने व चालान करने की कार्रवाई लगातार की जा रही ।