बयाना के शिवगंज मंडी क्षेत्र में एक ही रात में अज्ञात चोरों ने 9 स्थानों पर की वारदात, रहे विफल

Sep 12, 2021 - 18:26
 0
बयाना के शिवगंज मंडी क्षेत्र में एक ही रात में अज्ञात चोरों ने 9 स्थानों पर की वारदात, रहे विफल

बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे के स्टेशन रोड स्थित शिवगंज मंडी क्षेत्र में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने 9 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के ताले चटकाने व चोरी करने का प्रयास किया। किन्तु वह सभी जगह विफल रहे। चोरांे की यह करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। इन वारदातों का पता शनिवार को सुबह तब लगा जब व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठानों को खोलने पहुंचे। सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह मीणा भी पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और सभी घटना स्थलों का बारिकी से मुआयना किया। चोरी के प्रयास की इन सनसनीखेज वारदातों से कस्बे की अनाज मंडी की कृषिउपज मंडी समिती की ओर से ठेके पर की जा रही सुरक्षा व्यवस्था व चौकीदारी की भी पोल खुल गई है। खाध व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेशचंद ने चोरी के प्रयासों की इन वारदातों का शीघ्र खुलासा करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं बताया कि अनाज मंडी परिसर के तीनों गेट रात्रि को बंद रहते है और कृषि उपज मंडी समिती की ओर से 4 -4 चौकीदार भी लगाए हुए है। फिर भी चोर घुस आए यह जांच का विषय है। सीसीटीवी कैमरों में कैद दो अलग अलग चोर अलग अलग स्थानों पर नजर आ रहे है। जो दोनों करीब 25 वर्ष आयु अवस्था के लग रहे है। जिनमें से एक जनें ने पेंट शर्ट और हाथ में लोहे की रौेड लिए है। तो दूसरे सीसीटीवी कैमरे में दूसरे स्थान पर नजर आ रहा चोर नीले रंग की जींस पहने व उघाडे बदन नजर आ रहा है। जबकि एक अन्य व्यवसाई ने बताया कि रात्रि को जब उसे चोरों का खुटका हुआ तो वह जाग गया और उसने शोर मचाया तब उसने कच्छा बनियान पहने एक जनें को भागते देखा था। बयाना कस्बे में यह पहला मौका है जब एक ही रात में 9 स्थानों पर चोरों ने अपनी करतूत को अंजाम देने का प्रयास किया। इन चोरों ने अनाज मंडी के अंदर स्थित 4 आढतियों की गद्दीयों में से 3 जनों के ताले चटका दिए व एक जनें की कूंदी भी तोड दी और एक आढत मेें अंदर प्रवेश कर वहां की अलमारीयों की व गल्ले की भी तलाशी ली। लेकिन कुछ भी हाथ नही लगा। जबकि एक आढत से  उन्हें कुंदी या ताले नही चटक पाने पर बैरंग वापस लौटना पडा। इन चोरों ने इस अनाज मंडी के मैन गेट पर स्थित किराने की तीन दुकानों के शटर व इसी के निकट स्थित गायत्री ज्वैलर्स के बगल की दो तेल एक्सपेलरों के शटर भी लोहे की रोड से उंचा उठाकर चोरी का प्रयास किया। किन्तु वहां भी असफल रहे। किराने की दुकान से यह चोर एक गुड की भेली को ले जाने में सफल रहे। जिसे दूसरी जगह रखा छोड गए। अनाज मंडी के बाहर चोरों की यह करतूत रात्रि करीब 2 बजे व अनाज मंडी के भीतर रात्रि 3 बजे बाद सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। जिन्हें पुलिस खंगालने में लगी है। थानाप्रभारी पूरनसिंह मीणा ने बताया कि रात्रि गश्त को और बढाया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पीडित की ओर से कोई  मामला दर्ज नही कराया जा सका है।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................