मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बयाना में हुई झमाझम
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) मौसम विभाग की ओर से कुछ दिन पूर्व दी गई चेतावनी व अलर्ट के बाद आज शनिवार दोपहर बाद बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी झमाझम बारिश हुई। इंद्रदेव की भादौ के अंतिम सप्ताह में हुई मेहरबानी से किसानों व पशुपालकों सहित व्यवसायी वर्ग के चेहरें पर भी रौनक आई है। उन्होनें अब खेतों में खडी ज्यादातर फसलों व आने वाली फसल की बुवाई के लिए भादौ की बरसात को अच्छी बताया है। शनिवार को दोपहर बाद आधे घंटे से भी अधिक समय तक हुई बारिश से कस्बे के बाजारोें व गली मौहल्लों के नाले व नालीयों सहित सडकों पर भी बरसाती पानी उफन पडा था। जिससे आवागमन कुछ समय बाधित रहा। इसी प्रकार कस्बे की सब्जी मंडी में भी बरसाती पानी भर जाने से वहां सडक पर बैठकर सब्जी बेचने वाली महिलाओं व खरीददारों को भी काफी परेशानीयों का सामना करना पडा था। बारिश के बाद तापमान में गिरावट व सुहानी हवाऐं चलने से उमस भरी गर्मी से कई दिनों से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है।