राजस्थान शिक्षक संघ ने दिया मुख्यमंत्री के नाम 5 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन
कामां (भरतपुर, राजस्थान/हरिओम मीणा) राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लाक कामां के बैनर तले आज 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार चतरुमल मीणा को दिया ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया गया कि PD हैड से वेतन आहरण होने वाले कर्मचारियों के वेतन आहरण में अधिकतर 4 -5 माह का विलम्ब होता रहता है इसलिए संगठन की मांग है कि या तो PD हैड से वेतन आहरण को समाप्त कर सभी शिक्षा विभागीय अधिकारी कर्मचारियों का वेतन शिक्षा विभाग हेड से किया जाए या फिर वेतन आहरण को श्रीमान CBCO के द्वारा न करके श्रीमान PEEO हैड के माध्यम से किया जाए साथी जब तक ऑटोबिल की प्रक्रिया पूर्ण रूप से सभी स्तर पर सफल नहीं हो जाती तब PD हेड को इस प्रक्रिया से दूर रखा जाए ।
एंव राजस्थान सरकार द्वारा अभी अभी बनाई प्रधानाचार्य कैडर में HM पद के समान चयन प्रक्रिया रखते हुए पूर्व की भांति सीधी भर्ती से 50% पद भरने की प्रक्रिया यथावत रखी जाए। लंबे समय से स्थानांतरण का इंतजार कर रहे तृतीय श्रेणी अध्यापकों में स्थानांतरण न होने पर सरकार के प्रति भारी रोष एवं आक्रोश है क्योंकि पिछले कई वर्ष प्रधानाचार्य व्याख्याता के स्थानांतरण प्रति वर्ष हो रहे हैं और इस पर सरकार द्वारा द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करवा दिए गए हैं जिससे द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण होने की उम्मीद जगी है और आशा है वह पूरी भी होगी साथ ही मांग की जाती है कि तृतीय श्रेणी अध्यापकों की स्थानांतरण के लिए इस पर स्थानांतरण नीति बनाकर से अति शीघ्र स्थानांतरण किए जाने जैसे तृतीय श्रेणी अध्यापकों में स्थानांतरण को लेकर जो रोष है उसको दूर किया जा सके ।
इसके साथ ही राजस्थान शिक्षक संघ मांग करता है कि टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत तृतीय श्रेणी अध्यापकों के साथ-साथ अन्य संवर्ग शिक्षकों के स्थानांतरण नॉन टीएसपी क्षेत्र के जिलों का गृह जिला अथवा उचित स्थान में कर शिक्षकों को राहत प्रदान करें।
- RR से पदोन्नति को पदोन्नति तिथि में नियमित माना जाए
- दिव्यांगों को पदोन्नति के नियम अनुसार आरक्षण दिया जाए।।
इस मौके पर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर संरक्षक किशोरसिंह, ब्लॉक कामा अध्यक्ष खूबीराम जिला उपाध्यक्ष लालाराम दामोदर लाल सिंह रमेश चंद्र हरेंद्र सिंह जोगिंदर सिंह अमृतलाल कुमार पाल मोरध्वज, सूरज जाटव दिनेश जाटव वीर बहादुर सिंह उपस्थित रहे।