स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चों ने 1000 से अधिक पेड़ लगाने का लिया संकल्प
चैन बनाकर शुरू हुई मुहिम से अलग अलग राज्यों के बच्चे भी ले रहे हैं आसपास पौधे लगाने में रुचि
अलवर (राजस्थान/ योगेंद्र द्विवेदी) अलवर सिटी मे 200 फिट रोड के पास शिव कॉलोनी में संस्था साइंस स्टूडियो तरफ से युवराज प्रधान (10 वी कक्षा का विद्यार्थी) के नेतृत्व में कुछ स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चों ने 1000 से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया है
बीते साल कोरोना महामारी से लगभग सभी देशों के हाथ पांव फूल गए थे। इस महामारी ने ना जाने कितने घरों को वीरान कितनों के ही अपने छीन लिये ।
दुनियाभर में हर तरफ लाशों का अंबार लगा हुआ था । ऑक्सीजन की कमी के कारण ना जाने कितनों के अपने छिन गये । लेकिन राजस्थान के अलवर जिले के दसवीं के छात्र युवराज शर्मा ने कोरोना के संकट को देखते हुए अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपने शहर अपने गांव अपने घर के समीप पेड़ पौधे लगाने की एक अनूठी पहल शुरू की। जो आज अलवर के साथ साथ आस-पास के क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को भी प्रेरित कर रही है छात्र छात्राएं भी चैन बनाकर पौधे लगाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं साथ ही आपने समाज को जागरूक करके उनसे भी पौधे लगाने की अपील कर रहे हैं
अलवर के दसवीं के छात्र युवराज शर्मा प्रधान ने बताया कि यह समझ तब से आया तब कोरोना महामारी ने पूरे देश को अपने प्रभाव से जकड़ लिया और लोग ऑक्सीजन की कमी से अधिकतम मरने लगे, तब मैंने बहुत बार सोचा कि, जितने लोग है उतने पेड़ तो हैं ही नहीं और हमें ऑक्सीजन पूरी नहीं मिल पा रही है, उन्होंने बताया कि, यह विचार हमने अपने स्कूली साथियों से शेयर किया हमारी टीम के द्वारा 1000 से अधिक पेड़ लगाए जाएं , ये हमारा पहला प्रयास था इस मुहिम से और भी बच्चे जुड़ने लगे और वे भी और लोगों को जागरूक करके अपने अपने शहरों में पौधे लगाने के लिए जागरूक हुए हमारा लक्ष्य अभी धीरे धीरे 1000 से अधिक पेड़ लगाने का है और इसमें मेरा साथ देने वाले साथी मनीष, पंकज, गौरव, एवं भारत, कपिल व राधिका, पूर्ण मल मीणा, पंकज,भारत भारद्वाज, तीरथ , हर्ष, भगत , ओमकार हमारी मुख्य टीम है जो कि लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है