कांग्रेस सांसद राजीव सातव को दी श्रद्धांजलि
मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) कोरोना महामारी की रोकथाम में कांग्रेस पार्टी की जनहितार्थ सेवाओं के विस्तार हेतु दोपहर 12 बजे आयोजित वर्चुअल बैठक को कांग्रेस सांसद राजीव सातव के निधन की खबर के बाद स्थगित किया गया। नागौर जिला के कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को कोरोना महामारी की रोकथाम में जनहितार्थ सेवाओं के विस्तार हेतु एक वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई थी, जिसे कांग्रेस सांसद राजीव सातव के कोरोना के कारण निधन होने पर स्थगित कर दिया गया। साथ ही सातव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आपको बता दे कि कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव सातव की हालत कई दिनों से गंभीर थी। पिछले 23 दिनों से वह वेंटीलेटर पर थे। पुणे के जहांगीर हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। सातव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं। 22 अप्रैल को राजीव सातव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। राजीव सातव के निधन पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।