सिविल कोर्ट उपखण्ड/तहसील/पंचायतसमिति-मुख्यालय रैणी पर ही खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री-राजस्थान सरकार के नाम दिया ज्ञापन
ग्यापन मे आमजनता ने स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना के आरोप लगाए है कि विधायक अपने गांव के पास लुहारवाला मे खुलवाना चाहते है सिविल कोर्ट
रैणी ,अलवर (महेश चन्द मीना)
अलवर जिले की रैणी उपखण्ड/तहसील/पंचायत समिति मुख्यालय पर मुख्यमंत्री-राजस्थान सरकार द्वारा कुछ समय पूर्व सिविल कोर्ट खोलने का आदेश जारी किया गया था , जिसके चलते रैणी उपखण्ड अधिकारी व अधिनस्थ अधिकारियो को जमीन देखने की भी जिम्मेदारी दी गई तो आमजन को भनक लगी कि रैणी सिविल कोर्ट तो माचाड़ी के पास लुहारवाला स्कूल के खाली पड़े भवन मे खोला जा रहा है।
इसलिए आमजन मे स्थानीय विधायक जौहरीलाल के प्रति रोष दिखाई दिया और सोमवार को रैणी एसडीएम कार्यालय मे आकर मुख्यमंत्री-राजस्थान सरकार के नाम से ग्यापन दिया गया जिसमे स्थानीय विधायक के खिलाफ आरोप लगाए गए कि रैणी प्रशासन मुख्यालय से 10--12 किलोमीटर दूर व विधायक के घर के पास सिविल कोर्ट खुलवाया जा रहा है जो आमजन के साथ धौखा किया जा रहा है।
उधर जब मिडायाकर्मी महेश चन्द मीना के द्वारा स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना से इस बारे मे बातचीत की तो विधायक मीना ने बताया कि ये लोग मेरे झूठा आरोप लगा रहे है और मै भी यही चाहता हू कि सिविल कोर्ट रैणी उपखण्ड/तहसील/पंचायत समिति मुख्यालय पर ही खुलना चाहिए ।
यह खबर आमजन के हित मे है।इस दौरान मौके पर रमेश मीना,बलराम बालोत, शैलेन्द्र सिर्रा,राकेश महेश, महेश,सुरेन्द्र, बादल सैन,भूपेन्द्र, समय गुर्जर, अमित सहित अनेक ग्रामीण लोग मौजूद थे