स्टार एग्री वेयरहाउस कंपनी ने शेरानी आबाद में की ऑक्सीजन मशीन भेंट
शेरानी आबाद (नागौर,राजस्थान/ अलीशेर खान) ऑक्सीजन की कमी से ग्रामीण इलाकों के अधिकांश अस्पताल भी झूझ रहे हैं। वर्तमान में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोगों के पॉजिटिव आने और कई मरीजों की स्थिति गंभीर होने के बाद कस्बे के युवा इसको लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। कस्बे की सीएचसी पर ऑक्सीजन की कमी की जानकारी मिलने पर कस्बे के एक युवा अशरफ अली ने अपनी कंपनी के उच्च अधिकारियों से मशीन की मांग की जिस पर कंपनी ने अपने एंप्लॉय की बात पर सहमति जताते हुए शेरानी आबाद अस्पताल के लिए एक ऑक्सीजन मशीन भेंट की है। अब क़स्बे की सीएचसी पर कोविड मरीज़ के प्राथमिक उपचार के लिए जोधपुर की स्टार एग्री वेयरहाउस कंपनी ने अपने एंप्लोई मोहम्मद अशरफ अली के कहने और हॉस्पिटल इंचार्ज डॉ. मोहम्मद हुसैन के अनुरोध पर शेरानी आबाद हॉस्पिटल को एक ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेशन भेंट किया। जिसके बाद शेरानी आबाद में कोविड के मरीजों की प्राथमिक तौर पर केयर की जाने लगी और इसके बाद 3 मरीजों को यहां पर प्राथमिक उपचार दिया गया। ग्रामीणों ने इसे एक सराहनीय कदम बताया और कोविड के रोकथाम के लिए पहल करने वाली टीम आई क्यू और उसके सदस्यों ने इसके लिए कंपनी व युवा अशरफ अली का आभार प्रकट किया।