ये कैसा लॉकडाउन आमजन नागरिक का जीवन पटरी पर....
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा शहरी सीमा में लगाए गए सख्त लॉकडाउन के बावजूद आमजन इसके प्रति गंभीर नहीं है। इसका उदाहरण आज सवेरे रेलवे फाटक पर देखने को मिला। जब कुछ समय के लिए फाटक बंद हुई और वहां दुपहिया वाहन चालकों का जमघट लग गया और सख्त लॉकडाउन के नियम भी बैअसर नजर आऐ। ऐसे में कैसे आमजीवन पटरी पर लोट पाऐगा, ये बडा़ प्रश्न है?? इस नजारे को देखर लगता है की भीलवाड़ा शहर की जनता व प्रशासन कितना जागरूक है, जबकि जिला हाकिम व सिंघम इस कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए भरसक प्रयास रत है, लेकिन लापरवाह जनता है की मानती ही नही।