महज 12 घंटों में 7 हाईरिस्क डिलीवरी केसों की डॉक्टर ने करवाई सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी
सिरोही (राजस्थान/रमेश सुथार) नॉर्मल डिलीवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी हर तरह की गर्भवती महिलाओ ( हाइट छोटी हो, पेल्विक हड्डियों में जगह कम हो, गर्भ में पानी की कमी हो, बच्चा उल्टा हो,कही सिजेरियन ऑपरेशन का बोला हो या पहले सिजेरियन ऑपरेशन हो रखा हो) की नॉर्मल डिलीवरी करवाकर मानवता का परिचय दे रहे है, इसी तरह बीते शुक्रवार को 7 हाईरिस्क डिलीवरी केसों की सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाकर गर्भवती महिलाओ को राहत पहुंचाई है, रेसूदेवी पत्नी मालाराम कोली निवासी थल (सिरोही) के पेट में 2 बच्चे थे और हिमोग्लोबिन मात्र 5 ग्राम ही था इसमें मां और बच्चों दोनो को जान का जोखिम था,महिला की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से डॉक्टर भाटी ने खुद रिस्क लेकर भर्ती होने के कुछ ही समय बाद बिना चीरा बिना टांका के सामान्य प्रसव करवाकर परिजनों को राहत पहुंचाई उन्हें एक पुत्री और एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई, इसी तरह संतोषी देवी पत्नी शंकरलाल घांची निवासी सांथू (जालोर) को प्रसव पीड़ा आने पर जालोर में भर्ती करवाया हाइट कम होने और बच्चेदानी में पानी की कमी के कारण वहा के डॉक्टर्स ने सिजेरियन का बोला परिजन घबरा गए तो आनन फानन में संतोषी देवी को लेकर भीनमाल पहुंचे वहां भी इन्ही कारणों की वजह से सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी परिजन ऑपरेशन नही करवाना चाहते थे तो तुरंत नॉर्मल डिलीवरी की आस में रेवदर पहुंचे और डॉक्टर एसएस भाटी से मिले और कुछ ही समय में डॉक्टर भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत पहुंचाई सभी ने डॉक्टर भाटी का आभार व्यक्त किया, इसी तरह मधुदेवी पत्नी ललित कोली निवासी धनपुरा कपासिया (गुजरात) को इकबालगढ़ गुजरात में सिजेरियन का बोला परिजन तुरंत प्रभाव से वहां से छुट्टी लेकर रेवदर पहुंचे जहां डॉक्टर एसएस भाटी ने सुरक्षित नॉर्मल प्रसव करवाया, इसी तरह मीरादेवी पत्नी सुमेर माजीराणा निवासी निम्बज (सिरोही) को डिलीवरी का दर्द होने पर रेवदर में भर्ती करवाया जहां से उन्हें आबूरोड के लिए रेफर किया परिजन आबूरोड ना जाकर रेवदर के ही भारती हॉस्पिटल व सोनोग्राफी सेंटर पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसएस भाटी से मिले डॉक्टर भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाई, इसी तरह कमला देवी पत्नी जयंतीलाल माजीराणा निवासी रामसर (बाड़मेर) के पूर्व में 2 बार डिलीवरी हुई थी लेकिन दोनो ही बार डिलीवरी से कोई भी बच्चा जीवित नहीं रहा इस बार बच्चे की सुरक्षा और सुरक्षित नॉर्मल प्रसव के लिए 262 km की दूरी तय कर जच्चा बच्चा की सुरक्षा के लिए रेवदर पहुंच डॉक्टर एसएस भाटी से मिले जहां मात्र 2 घंटो के अंदर ही डॉक्टर भाटी ने सुरक्षित प्रसव करवाया जिसने उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई सभी ने डॉक्टर भाटी का आभार व्यक्त किया, इसी तरह झमकादेवी पत्नी धनजी देवासी निवासी जाविया (जालोर) के डिलीवरी से पहले ही बीपी की प्रोब्लम थी हाई ब्लड प्रेशर होने की वजह से बच्चे और मां दोनो की जान को जोखिम था किंतु डॉक्टर एसएस भाटी के ट्रीटमेंट की वजह से कुछ ही समय में सफल सामान्य प्रसव करवाकर गर्भवती महिला को राहत प्रदान की, इसी तरह सुकीदेवी पत्नी वचनपूरी गोस्वामी निवासी गुंदवाडा (मंडार) के पूर्व में 4 लड़किया थी इस बार डॉक्टर एसएस भाटी ने इनका भी सुरक्षित सामान्य प्रसव करवाया जिसने उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई गौरतलब है कि इस बार सुकीदेवी के पूरे 9 महीने तक डॉक्टर एसएस भाटी का ही ट्रीटमेंट चल रहा था , पुत्ररत्न की प्राप्ति की खबर सुन वचनपुरीजी गौस्वामी ने पूरे हॉस्पिटल में मिठाईयां बांटी.