शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पाबंदियां, 44 जगह नाकाबंदी
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) उदयपुर में कोरोना की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है वहीं रविवार के जन अनुशासन कर्फ्यू को लेकर तैयारियां की गई है ऐसे में शनिवार रात 11:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक पाबंदियां रहेगी। इस दरमियान सभी बाजार, कार्यस्थल, व्यवसायिक कंपलेक्स बंद रहेंगे। जन अनुशासन कर्फ्यू के दौरान पुलिस व्यवस्था के प्रभारी एएसपी सिटी अनंत कुमार होंगे। सहयोगी के तौर पर डीएसपी जरनैल सिंह जितेंद्र आंचलिया, डूंगर सिंह और शहर के तमाम थानाधिकारी व्यवस्था संभालेंगे। पुलिस की ओर से पाबंदियों की कड़ाई से पालना कराई जाएगी। इसी को लेकर शहर में 44 जगहों पर बैरिकेडिंग नाकाबंदी की जाएगी।
- यहां रहेगी नाकाबंदी
सूरजपोल, उदिया पोल, पारस तिराहा, बापू बाजार, अस्थल मंदिर, मुखर्जी चौक, कुम्हारों का भट्टा, सेवाश्रम चौराहा, आयड तिराहा, ठोकर चौराहा, प्रताप नगर चौराहा, सेक्टर 3, सेवाश्रम पुलिया, हिरणमगरी थाना, हाड़ी रानी चौराहा, सीए सर्कल, सवीना चौराहा, हाथीपोल में आशीष पैलेस होटल, पहाड़ी बस स्टैंड, हाथीपोल गेट, फतेहपुरा चौराहा, महाकालेश्वर तिराहा, मल्लातलाई ,जगदीश चौक, घंटाघर, चांदपोल, नई पुलिया, देहली गेट धान मंडी ,अंबेरी ,भुवाणा ,आरके सर्कल, शोभागपुरा, गोवर्धन विलास, चुंगी नाका, बलीचा, रामपुरा चौराहा, दुर्गा नर्सरी रोड, कोर्ट चौराहा, हॉस्पिटल गेट, चेतक सर्कल, अरावली वाटिका, सहित काला किवाड़ पर नाकाबंदी रहेगी।