रागनी कंपटीशन मे उमडी सैकड़ों की भीड़ ,मंच पर महिला डांसरो ने दी प्रस्तुति, पुलिस ने कराया बंद
कामां (भरतपुर, राजस्थान) देश व प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकारे गंभीरता दिखा रही है गाइडलाइन जारी विभिन्न कोरोना रोकथाम के लिए पाबन्दियां लागू की गई है वीकेंड लॉकडाउन भी घोषित किया गया है लेकिन वही कामा उपखंड क्षेत्र के गांव नोनेरा में राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन कर बिना अनुमति ही रागनी कंपटीशन का आयोजन कराया गया जिसमें देखने के लिए हजारों की भीड़ जुटी दो गज दूरी व मास्क है जरूरी की जमकर धज्जियां उड़ी रागनी कंपटीशन की वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जुरहरा थाना पुलिस ने गांव पहुंच कर दिया कार्यक्रम को बंद करा दिया और आयोजकों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है|
मिली जानकारी के अनुसार गांव नौनेरा में मंदिर पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति रागनी कंपटीशन का आयोजन कराया गया था कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रागनियों पर महिलाओं महिला डांसरों ने जमकर डांस किया इस दौरान ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि भी मंच पर मौजूद रहे हरियाणा राजस्थान व यूपी के सैकड़ों लोग रागनी कंपटीशन देखने के लिए पहुंचे थे ग्राम नोनेरा के जागरूक लोगों द्वारा इसे कोरोना गाईडलाईन का उल्लंघन मानते हुए पुलिस और प्रशासन को सूचना दे दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई देखते ही देखते रागनी कंपटीशन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई टीवी चैनलों पर खबर चलने के बाद पुलिस व प्रशासन हरकत में आया आनन-फानन में जुरहरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रागनी कंपटीशन को बंद करा दिया पुलिस को देखकर आयोजक मौके से रफूचक्कर हो गए पुलिस अब आयोजकों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है|