रैणी की नई सरकारी कॉलेज मे शुरु हुए प्रवेश, ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ
सहायक आचार्य अशोक मीना के द्वारा मिडिया को दी गई जानकारी
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले के उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित रैणी मे इसी वर्ष से संचालित सरकारी महाविद्यालय मे सत्र 2021-22 के लिए 18 अगस्त से स्नातक प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रारंभ ऑनलाइन शुरु हो गए है।
सहायक आचार्य राजकीय महाविद्यालय रैणी के अशोक मीना द्ने मिडिया को बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष के लिए विधार्थियो द्वारा 18 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक फोर्म ऑनलाइन किये जाएंगे व 03-9-2021 तक प्राप्त आवेदन पत्रो का सत्यापन किया जावेगा और 06-9-2021 को प्रथम वरियता सूची प्रकाशित कर दी जावेगी।
सहायक आचार्य मीना के द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय रैणी विधार्थी हिन्दी साहित्य, राजनैतिक विग्यान, भूगोल, गृह विज्ञान, समाज शास्त्र, अंग्रेजी साहित्य, इतिहास विषयो मे ग्रुप के अनुसार चयन कर सकते है। उन्होने यह भी बताया है कि ऑनलाइन आवेदन मे किसी भी विधार्थी को किसी भी तरह की समस्या आती है तो वे सहायक आचार्य अशोक मीना (अर्थशास्त्र) से सम्पर्क कर सकते है।