सूरजगढ़ में अधिवक्ताओं का धरना जारी, किसान सभा ने दिया समर्थन
सूरजगढ़ (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) एमजेएम कोर्ट खुलवाने को लेकर उपखंड कार्यालय सूरजगढ़ में अधिवक्ताओं का धरना जारी है। आज मंगलवार को अखिल भारतीय किसान सभा इकाई चिड़ावा ने बजरंगलाल बराला के नेतृत्व में धरने पर पहुंचकर समर्थन दिया। अधिवक्ताओं ने कहा- चाहे सर्दी हो या बरसात जब तक सूरजगढ़ में सिविल एवं न्यायिक कोर्ट नहीं खुल जाता है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। जिले के विधायक, मंत्री और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बजट सत्र में वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने की कोशिश करेंगे। आज धरना स्थल पर एडवोकेट संदीप मान, एडवोकेट रामेश्वरदयाल, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गांधी, एडवोकेट मदन सिंह राठौड़, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा,उपाध्यक्ष मनोज डिग्रवाल, सचिव सुरेश कुमार दानोदिया, एडवोकेट राजेश चिरानिया, एडवोकेट दीपक सैनी, अभिभाषक संघ पिलानी के पूर्व अध्यक्ष विजय झाझड़िया, कृष्णपाल सिंह, एडवोकेट सोमवीर खिचड़, एडवोकेट संजू तंवर, एडवोकेट अजय जडेजा, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह तंवर, एडवोकेट राकेश वर्मा, एडवोकेट भारत भूषण, विनोद चांदोलिया, संजू जांगिड़, राजेश योगी, रघुनाथ चेजारा, अजय जांगिड़, मुकेश लुगरिया आदि अन्य लोग मौजूद रहे।