10 माह बाद कल 18 जनवरी से फिर खुलेंगे स्कूल, रंगाई पुताई सैनिटाइजेशन एवं PTM मीटिंग कर की जा रही पूरी तैयारी, स्कूल बने गुलजार
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) प्रदेश में कोरोना महामारी के दौर के बाद 10 माह क़े बाद शिक्षा के मंदिरो को 18 जनवरी से पुनः खोलने की तैयारी की जा रही है राजस्थान शिक्षा मंत्री टोडासरा के निर्देशानुसार कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को पुनः प्रथम चरण में विद्यालय बुलाया जाएगा विद्यालय खोलने के निर्देश जारी होने के साथ ही स्कूल संचालकों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं 10 माह बाद विद्यालय की पूर्णतय साफ-सफाई के बाद सैनिटाइजेशन एवं बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए गोले बनाकर बैठने की व्यवस्था की जा रही है वहीं 16 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ामहमूद में विद्यालय को पुनः खोलने के क्रम में शिक्षक अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य पूरण सिंह मीणा ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार विद्यालय में 50 फ़ीसदी बच्चों को ही बुलाया जाएगा विद्यालय में सैनिटाइजेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है कक्षा कक्षों सहित पूरे विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई करवा दी है
वहीं कोरोना गाइड लाइनों के पोस्टर विद्यालय परिसर में जगह-जगह लगाए गए हैं एवं पेंटिंग बनवा कर बच्चों को जानकारी दी गई है मीणा ने परिजनों को बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय के बाद विद्यालय खोले जा रहे हैं संक्रमण को बढ़ावा ना मिले इसके लिए पूर्ण इंतजाम किए जा रहे हैं विद्यालय परिसर में बिना मास्क किसी भी विद्यार्थी या अन्य लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, साथ ही अभिभावकों को बताया कि विद्यार्थी को खांसी जुखाम सर्दी बुखार आदि के लक्षण होने पर उसे विद्यालय ना भेजें एवं इसकी जानकारी कक्षा अध्यापक या संस्था प्रधान को आवश्यक रूप से दें साथ ही अभिभावक ध्यान रखें कि विद्यार्थी खाने व पीने के पानी की व्यवस्था घर से ही करें ध्यान रखें विद्यालय परिसर में अनावश्यक किसी भी वस्तु खिड़की दरवाजे आदि को हाथ ना लगाए और ना ही अपनी पाठ्य सामग्री का आदान प्रदान करें।। इस दौरान रविन्द्र सिंह चौधरी, योगेश शर्मा, पवन चौहान, संदीप सिंह, प्रेमलता, ममता प्रजापति, हरदेव सिंह, रोहिताश सैनी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावक मौजूद रहे