प्राइमरी स्कूलों की 18 महीनें बाद बजी घंटी, फिर से पढाई शुरू
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) कोरोना संकट के चलते 18 माह से अधिक समय से बंद पडे सभी प्राईमरी स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशों के बाद सोमवार से फिर खुल गए और 18 महीने बाद स्कूलों की घंटी बजने व बच्चों का शोरशराबा और किलकारीयां गूंजने से स्कूलों में फिर से रौनक लौट आई है। हालांकि पहले दिन प्राईमरी स्कूलों में नन्हें मुन्ने बच्चों की उपस्थिती काफी कम रही थी। पहली, दूसरी व तीसरी कक्षाओं के बच्चे स्कूल जाने के नाम पर मचलते व कतराते रहे। इधर सरकार के आदेशानुसार सभी सरकारी व निजी प्राईमरी स्कूलों में कोविड गाइड लाइन की पालना के खास प्रबंध किए गए थे। वहीं कई बच्चे अपने दोस्तोें से इन स्कूलों के खुलने पर मिलने से काफी खुश थे। वहीं डेढ वर्ष से बंद पडे निजी प्राईमरी स्कूलों के खुलने से निजी स्कूल संचालक भी काफी खुश थे। अभिभावक भी खुश थे। उनका कहना था कि स्कूली की पढाई बंद रहने से बच्चों की पढाई का सिलसिला अस्त व्यस्त हो चुका था। जिसे अब लाइन पर लाने में काफी समय लगेगा। शिक्षकों व अभिभावकों को भी काफी मेहनत करनी पडेगी। वहीं कई निजी स्कूल संचालकों व उनमें पढाने वाले शिक्षकांे ने बताया कि उनके स्कूलों के बंद होने से उनके सामने आर्थिक संकट खडा हो गया था। उनकी अर्थव्यवस्था बिगड चुकी थी। अब स्कूलों के खुलने से धीरे धीरे सुधार होने की संभावना है।