बरसाना से ब्रज चौरासी कोस पदयात्रा पहुँची डीग
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) श्री राधा रानी ब्रज चौरासी कोस की पदयात्रा श्री राधा कृष्णा ब्रज धाम मंदिर के संत बृजभूषण शरण जी महाराज फलाहारी बाबा के सानिध्य में श्री ब्रज धाम प्रिया कुंड बरसाना से चल कर सोमवार को डीग पहुंची। जिसका डीग में कस्बेवासियों सहित ग्रामीण इलाकों में भव्य स्वागत किया गया । पदयात्रियों ने इस ब्रज के अंतर्गत आने वाले गांव और मंदिरों के दर्शन किये। संकीर्तन कर पदयात्रा के डीग कस्बे में पहुंचने पर वातावरण भक्तिमय हो गया । इस अवसर पर फलाहारी बाबा ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य भगवान श्री कृष्ण के लीला स्थलों के दर्शन करने के साथ/ साथ संपूर्ण क्षेत्र में ईश्वर कृपा से शांति स्थापित करना है , वहीं बृज के पर्वतों पर भू माफियाओं द्वारा किये जा रहे अवैध खनन को लेकर फलाहारी बाबा ने कहा कि द्वापर युग के भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली पर हो रहा खनन से बृज के पर्वतों का निरंतर हो रहा विनाश सभी के लिए गहन चिंता का विषय है । उन्होंने बताया कि ब्रज के पर्वतों पर अगर खनन इसी तरह चलता रहा तो एक दिन श्री कृष्ण भगवान के यह क्रीड़ा स्थल समाप्त हो जाएंगे ।जिसे रोकना परम आवश्यक है । उन्होंने कहा कि इसके लिए संत समाज के साथ - साथ हम सभी को प्रयास करने चाहिए जिससे पर्वतों पर हो रहे इस कथित वैध औऱ अवैध खनन को रोका जा सके । पदयात्रा में साधु संतों सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।