9 माह 26 दिन बाद स्कूल खुलने पर कोरोना गाइड लाइन की पालना कराने में व्यस्त रहे अध्यापक
अलावडा (रामगढ़, अलवर,राजस्थान) विश्व में फैली कोरोना महामारी के कारण 22 मार्च से देश के सभी स्कूलों को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया था आज 9 माह 26 दिन बाद राज्य सरकार के आदेश पर आज 18 जनवरी से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोले ग्ए।जिसमें अध्यापकों द्वारा शाला प्रबंधन द्वारा स्कूलों को खोलने से पूर्व शाला को साफ सफाई और सेनेट्राइज कराया गया। आज छात्रों के शाला में आने पर व्याख्याता शिवलाल सैनी, नरेन्द्र हजरती, पीपीआई रविन्द्र गहलोत, पंचायत सहायक हर्षित गेरा और अध्यापक महेन्द्र खत्री द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना कराते हुए सभी बच्चों के हाथों को सेनेट्राइज कराया गया एवं छात्रों के शरीर के तापमान की जांच करने के बाद बिना मास्क वाले बच्चों को मास्क पहनने के बाद कमरों में प्रवेशदिया गया।और कमरों में भी सोशियल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए दूर दूर बैठाया गया। इसी के अन्तर्गत कोरोनागाइड लाइन की पालना जांचने के लिए रामगढ़ सीबीओ कार्यालय से कस्बा अलावडा के सीनियर सैकेंड्री स्कूल में रामगढ से अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अकबर खान द्वारा निररिक्षण किया. इधर छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि काफी समय से पढाई बाधित हो रही थी आनलाइन पढाई में परेशानियों का सामना करना पड रहा था और परिजनों पर नेट रिचार्ज का अतिरिक्त बोझ बढ गया था।स्कूल खुलने से अब हम नियमित रुप से अध्यन कर परिक्षा की तैयारी करेंगे।