रविवार को हुई अच्छी बारिश के बाद किसानों ने खेतों में खरीफ फसलों की बुआई का कार्य किया शुरू

Jun 13, 2020 - 01:17
 0
रविवार को हुई अच्छी बारिश के बाद किसानों ने खेतों में खरीफ फसलों की बुआई का कार्य किया शुरू

बहरोड अलवर

बारिश होने के बाद अब किसान अपने खेतों की सार संभाल व जुताई बुवाई और कृषि आदानों की खरीद फरोख्त जैसे कामों में जुट गए है। अब तक भीषण गर्मी के चलते खेतों में सन्नाटा पसरा हुआ था।  जो अब मानसून पूर्व की बारिश के बाद खेतों में जुताई बुबाई की गतिविधीयां बढने से टूटने लगा है।

बहरोड़ सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को हुई अच्छी बारिश के बाद किसानों ने खेतों में खरीफ फसलों की बुआई का कार्य शुरू कर दिया है । इस बार समय पर अच्छी बारिश होने से किसान भी खुश है । बारिश के बाद खाद-बीज विक्रेताओं की दुकानों पर भी किसान खरीदारी में जुटे हुए है । खाद बीज विक्रेता सुरेंद्र यादव ने बताया कि 15 जुलाई तक खरीफ फसलों की बुआई के लिए सबसे उपयुक्त समय माना जाता है । खेतों की ट्रैक्टर, ऊंट व बैल के सहारे किसान  बिजाई में लगे हुए है वही उपखंड की खाद बीज की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है । न्यू कृषि सलाहकार केंद्र पर किसान सलाह के लिए आ रहे है ।

बहरोड से योगेश शर्मा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow