जामतारा के बाद मेवात बना ठगी का गढ, डीआईजी साईबर क्राइम का दौरा
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) ऑनलाइन ठगी मे मामले मे जामतारा के बाद मेवात को ठगी का हॉटस्पाट गढ माना। जिसको लेकर एसओजी साईबर क्राइम के डीआईजी ने बुधवार को पहाड़ी थाना क्षेत्र का दौरा कर साईबर क्राईम के बारे मे आवश्यक जानकारी ली है।
जयपुर डीआईजी क्राईम (एसओजी) डॉ शरद कविराज ने बताया है कि केन्द्र सरकार,राज्य सरकार, पुलिस मुख्यालय, एसओजी ने जामतारा के बाद यहॉ का मेवात को साईबर क्राईम में (ठगी) हॉटस्पाट के रूप मे चिन्हित किया गया। जिसको लेकर सभी चिन्तित है। इसको जानने समझने के लिए क्षेत्र का दौरा किया गया। क्या कारण यहॉ यह अपराध तेजी से पनपन रहा है।
यहॉ के लोगो से बातचीत कर मामले को जनना समझाना इलाके को देखना जरूरी था। ताकि अपराध पर अंकु श के प्रयास किए जा सके। इस मामले को लेकर उच्चाधिकारी को बातचीत की है। गांवो मे जाकर कुछ चीजो को समझा, जिसको लेकर सुधार होना जरूरी है ताकि अपराध को रोकने मे कामयवी मिल सके।
इससे पूर्व डीआईजी ने गांवडी गांव मे मीणो के साथ मिटिग कर बातचीत की है।ओर युवाओ को समझाने की बात कही है। उसके बाद जुरेहरा से बमनवाडी होते हुए पहाड़ी थाना पहुचे जहॉ पुलिस ने सलामी के साथ गार्डऑफ ऑर्नर दिया। उनके साथ जिला पुलिस अधिक्षक देवेन्द्र विश्नोई, डीग अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक बुगलाल मीणा, सीओ कामां प्रदीप कुमार यादव, थाना प्रभारी हरनारायाण मीण, क्यूआरटी आदि मौजूद थे