नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक में विभिन्न योजनाओं पर हुई चर्चा

Sep 29, 2021 - 21:40
 0
नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक में विभिन्न योजनाओं पर हुई चर्चा

बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना नगरपालिका की साधारण सभा की चौथी बैठक मंगलवार शाम को पालिका के सभागार में पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन अधिशाषी अधिकारी जीतेन्द्र गर्ग ने किया। बैठक में सरकार की विभिन्न विकासोन्मुखी योजनाओं व आगामी 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारीयों एवं पट्टे जारी करने एवं भूमि रूपांतरण की फाईलों का निस्तारण करने सहित कस्बे की सफाई रोशनी व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। बैठक में पार्षद कमलआर्य व शिवकांत बंसल सहित अन्य पार्षदों ने कस्बे के बाजारों व निचले आबादी क्षेत्रों में तेज बहाव के साथ आने वाले बरसाती व गंदे पानी की निकासी की समस्या के निस्तारण के निकासी मार्गों व नालों का विभाजन कर इस पानी को अलग अलग रास्तों व नालों से होते हुए कस्बे के बाहर बाहर होकर निकालने की व्यवस्था करने के सुझाव दिए।

वहीं कई पार्षदों ने कस्बे के  पंचायत समिती  रोड व भगवती कॉलोनी व रीको क्षेत्र होकर निकल रहे नालंे की भी सफाई कराने के सुझाव दिए। वहीं पार्षद नरेश सिंघल, जीतूसिंह, दिनेश शर्मा, भक्तराज जाटव, आदि पार्षदों ने कस्बे की सफाई रोशनी व्यवस्था पूरी तरह ठप्प होने के आरोप लगाते हुए बदलाव व सुधार की आवश्यकता बताई। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने सदन को सफाई व रोशनी व्यवस्था में तीन दिन में सुधार लाने का भरोसा दिलाया। बैठक में पालिकाध्यक्ष ने कस्बे में 4 करोड की लागत से बनने वाली सडकों व हुडकों योजना के प्रस्तावित कार्यों और दमदमा रोड पर सेंट्रल पार्क की तर्ज में विकसित किए जाने वाले पार्क के प्रस्ताव व राजस्थान परिवहन अवसंरचना परियोजना की योजनाओं व कस्बे के पहाडी इलाकों की करीब 40 बीघा भूमि व पहाडों को समतल करने की योजना तैयार करने तथा नया आधुनिक पालिका कार्यालय भवन बनाने के प्रस्ताव व आगामी 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान की भी विस्तार से जानकारी दी।

जिनमें से अधिकांश योजनाओं का सदन में उपस्थित पार्षदों ने समर्थन करते हुए कई सवाल भी उठाए। पार्षदों ने कस्बे के कृषि उपज मंडी व लालबाग कॉलोनी सहित विभिन्न कॉलोनीयों के वाशिंदों को पट्टे नही दिए जाने व भ्रष्टाचार की भी शिकायतें की और कहा कि पालिका की सभी बैठकों में हमेशा अच्छी योजनाओं व प्रस्तावों पर चर्चा की जाती है और पारित भी किए जाते है। किन्तु वह कागज और फाईलों से निकलकर धरातल पर नही आ पाते और ना ही कार्यरूप ले पाते है। एक पार्षद ने तो ऐसे प्रस्तावों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने बताते हुए यहां तक कहा कि कही ऐसा तोे नही कुछ वर्षों पूर्व यहां के एक विधायक की ओर से जिस तरह बयाना में शुगरमिलें खुलवाने व हर गांव में एनीकट बनवाने और प्रत्येक घर व परिवार में एक जनें को सरकारी नौकरी लगवाने के सपने दिखाए थे। कहीं अब ऐसा तो नही। पार्षद के इस कथन पर सदन में हंसी फूट पडी थी। बैठक में पार्षद कुवरसिंह ने कस्बे के गांधीचौक स्थित नगरपालिका के बेशकीमती भूखंड को पूरे कस्बे में मुनादी करवाकर खुली बोली से नीलाम कर बेचने का सुझाव दिया। जिसका सभी पार्षदों ने समर्थन किया। बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................