पंचायती राज की योजनाओ की समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली, दिए निर्देश
बयाना भरतपुर
बयाना,19 अक्टूबर। पंचायत समिति सभागार में सोमवार को बयाना क्षेत्र की ग्राम पंचायतो के ग्राम विकास अधिकारियो व सहायक सचिवो की बैठक विकास अधिकारी लखनसिहं की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सहा,लेखाधिकारी संजीव नारंग,पंचायती राज अभियन्ता राजेशशर्मा व नरेन्द्रसिहं आदि भी मौजूद रहे। बैठक में विकास अधिकारी ने पंचायती राज के अधीन संचालित विभिन्न सरकारी व जनकल्याणकारी और विकासोमुखी योजनाओ की समीक्षा व प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुऐ कहा कि ग्राम विकास अधिकारी व सहायक सचिव विभिन्न निर्माण व विकास कार्याे को समय से पूरा करे और गुणवक्ता का विशेष ध्यान रखे। उन्होने बैठक में पीएम आवास योजना, सामुदायिक शौचालय, मनरेगा योजना, पेंशन योजना स्वच्छता अभियान सहित विभिन्न सरकारी योजनाओ को लेकर ग्राम विकास अधिकारियो को आगाह करते हुऐ कहा कि वह इन योजनाओ की पालना के लिऐ जिम्मेदारी के साथ काम कर उन्हे जल्दी पूरा कराये तथा अधिकाधिक जरूरतमंदो को लाभान्वित कराने का काम करे। उन्होने राजीव गांधी केन्द्रो को नियमित खोले जाने और अपना मुवमेन्ट रजिस्टर्ड नियमित संधारण किये जाने के निर्देश देते हुऐ कहा कि वह वृद्वावस्था पेंशन विधवा पेंशन , दिव्यांग पेशन सहित अन्य पेंशन उपभोक्ताओ का शीघ्र सत्यापन कर उनकी रिपोर्ट भी पेश करे। ताकि ऐसी योजनाओ का समय से निपटारा किया जा सके।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,