विवाहिता की मौत के बाद भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर हत्या करने का आरोप, मामला दर्ज
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) रामगढ़ के समीपवर्ती गांव नाड़का में विषाक्त पदार्थ के सेवन से विवाहिता की मौत के बाद मृतका के भाई ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि इससे पूर्व भी इस परिवार द्वारा मेरी दूसरी बहन को भी मार दिया गया था।
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बड़ौदा के नजदीक शीतल गांव के वारिस वारिस पुत्र पप्पू का रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है जिसमें लिखा है कि मेरी बहन की शादी 2003 में नाड़का गांव इरसाद के साथ हुई थी। रामगढ़ 5 जून रात 8:00 बजे मेरी बहन का फोन आया और उसने बताया कि मेरे साथ मेरा देवर मेरी देवरानी मेरी सास और ससुर पिछले 10 दिनों से मारपीट कर रहे हैं और जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
इस पर मेरा भाई नाड़का गांव में पहुंचा तो वहां मेरी बहन बेहोश मिली ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया इसने जहरीला पदार्थ खा लिया है उसे उपचार के लिए अलवर मित्तल हॉस्पिटल में ले गए और इलाज के दौरान मौत हो गई ।
रिपोर्ट में ससुराल पक्ष के देवर देवरानी सास और ससुर पर मारपीट करने और जबरन जहर खिलाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है और उसमें लिखा है कि इस परिवार द्वारा पूर्व में भी मेरी दूसरी बहन को भी मारा जा चुका है।