पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
नागौर जिले के मकराना में प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक आशीष कुमार शर्मा ने पत्रकारों की मांग को जायज ठहराते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पत्र लिखकर मांग की है कि सरकार पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए संविदा कर्मियों के बराबर मुआवजा राशि में सम्मिलित करें। प्रदेशाध्यक्ष आशीष कुमार शर्मा ने कहा है कि पत्रकारों की कोरोना काल में नियमित सेवाओं को देखते हुए उनके महामारी की चपेट से मृत्यु होने पर संविदा कर्मियों के बराबर सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने पत्र में लिखा है कि पत्रकार प्रदेश में अभी कोविड-19 की इस महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रहे हैं। कोरोना महामारी में अब तक कई पत्रकार अपनी जान गवा चुके हैं। जिस प्रकार सरकार ने संविदा कर्मियों को 50 लाख रुपए का मुआवजा राशि में शामिल किया है। उसी प्रकार पत्रकारों को भी इसमें शामिल किया जाए व पत्रकारों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जाए तथा पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर आदि की सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाए।
- रिपोर्ट- मोहम्मद शहजाद