गांव कान्दोली के युवाओ ने हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर बांटा आयुर्वेदिक काढा
अलवर जिले के राजगढ़ उपखण्ड के माचाड़ी कस्बे के नजदीक कांदोली गांव के हेमंत कुमार मीना आईआरएस के द्वारा किये गए सराहनीय कार्य से प्रेरणा लेकर गांव के युवाओं ने गांव को कोविड से बचाने के लिये हमारा गांव हमारी जिम्मेदारी अभियान के तहत आज कान्दोली सहायता समूह के युवा सदस्यो ने दोबारा फिर से अपने खर्चे पर गांव के प्रत्येक घर में सोडियम हाइपोक्लोराइड सॉल्यूशन का छिड़काव एवं आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण करते हुए बीमार व्यक्तियों को मेडिकल किट बाटी गयी. इन युवाओ ने गांव के साथ - साथ कांदोली बाईपास पुलिस चौकी,पेट्रोल पंप एवं ग्राम ढिगावड़ा के मेडिकल स्टोरो को भी सोडियम हाइपोक्लोराइड सॉल्यूशन के द्वारा सैनिटाइज किया गया. कोरोनावायरस के प्रति गांव के लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए लाउडस्पीकर द्वारा कोरोनावायरस से बचाव, घरों से बाहर नहीं निकलने, मास्क पहनने और हाथों को साबुन से धोने का सन्देश प्रसारित करवाया गया. आज सहायता समूह के सदस्यों द्वारा इस चिलचिलाती धूप में गांव के डेढ़ सौ घरों को सैनिटाइज किया और इसके साथ ही तकरीबन 900 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया.इस कार्य में प्यारे लाल मीना, बनवारी लाल बलाई, हंसराज मीना, मुकेश कुमार मीना, विश्राम मीणा, अमीचंद मीना,जलधारी मीना,जीतेन्द्र मीना, हरिओम मीना निरु मीना आदि ने अपना सहयोग दिया.
- सवादंदाता भागीरथ शर्मा