गुर्जरों के बाद अब मीणा रेलवे ट्रैक पर, कई घंटे बाधित रहा रेल यातायात
भरतपुर,राजस्थान / राजीव झालानी
बयाना :- गुर्जरों के बाद अब मीणा समुदाय के कुछ लोगों के मंगलवार को बयाना कोटा रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमाने से इस दिन यहां रेल यातायात कई घंटे बंद रहा था। इससे पहले गत 1 नवम्बर से 12 नवम्वर तक इसी रेलवे रूट के पीलूपुरा पर गुर्जर आरक्षण आंदोलनकारीयों के कब्जा कर लेने से कोटा से मथुरा के बीच वाया बयाना रेलवे यातायात पूरी तरह बंद रहा था। जिससे रेलवे को करोडों रूपए का नुकसान होना बताया गया है। रेलवे अधिकारीयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दिन बयाना से कोटा रेलमार्ग पर गंगापुर सिटी क्षेत्र के छोटी उदई रेलवे स्टेशन के पास मीणा समुदाय के दो पक्षों में हुए झगडे व फायरिंग में एक किशोर की मौत हो जाने के बाद वहां पहुंची भीड ने रेलवे ट्रैक पर शव को रखकर रेल यातायात बाधित कर दिया है। यहंा के रेलवे स्टेशन अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दिन दोपहर एक बजे बाद से इस मार्ग पर चलने वाली सभी यात्री व मालगाडीयों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया है। जो देर शाम तक नही चल सकी है। रेलवे ट्रैक बंद होने से मुम्बई अमृतसर, गोल्डन टैम्पल मेल को गंगापुर सिटी, अवध एक्सप्रेस व गाजीपुर एक्सप्रेस को सवाई माधोपुर एव जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित अन्य मालगाडीयों को भी मथुरा व कोटा आदि स्टेशनों पर रोकना पडा है। जिन्हें ट्रैक खाली होने के बाद चलाया जाएगा। ट्रैक पर जमे लोगांे से अधिकारीयों की ओर से समझाईश की जा रही है।