सियासी उठा पटक के बाद वाहनों को बिना परमिशन के राजस्थान से हरियाणा जाने की अनुमति नही
शाहजहांपुर,अलवर
शाहजहांपुर :राजस्थान में चल रही सियासी उठा पटक के बाद आज से फिर हरियाणा की और जाने वाले सभी वाहनों को बिना परमिशन के जाने नही दिया जा रहा है जिस पर शाहजहाँपुर टोल पर नाकेबंदी की गई । पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए हुए है । पुलिस के आला अधिकारी टोल टैक्स पर मोजूद है । नीमराणा एडिश्नल एसपी जयपाल यादव ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद शाहजहाँपुर टोल टैक्स पर राजस्थान से हरियाणा दिल्ली की ओर जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है । बगैर परमिशन के किसी भी वाहन को नही जाने दिया जा रहा है । सभी गाड़ियों के कागज चेक किये जा रहे है । साथ ही रजिस्टर में वाहनों के नंबरों व चालक का नाम पता लिखा जा रहा है । राजस्थान में चल रहे सियाशी हालात के सवाल पर एडिश्नल एसपी से बात की तो उन्होंने कहा कि इसका उससे कोई लेना देना नही है । आपको बता दे कि कांग्रेस नेता सचिन पायलेट के हरियाणा के मानेसर में विधायकों की बाड़ेबंदी व राजस्थान में गहलोत के समर्थक विधायकों का होटल में बाड़ेबंदी की गई है । जिसको लेकर कई दिनों से राजस्थान की राजनीति में हलचल मची हुई है ।
- संवाददाता सुनील कुमार मेघवाल की रिपोर्ट