रामगढ़ कस्बे के बाजार में दिनदहाड़े दुकानदार के साथ 24 हजार की ठगी करने के बाद 2 ठग हुए पार
रामगढ़/अलवर
अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे में ठगों ने कस्बा स्थित जनरल मर्चेंट की दुकान से 11- 11 हजार की दो मालाएं व दूल्हे के लिए साफा, कटार आदि अन्य सामान लेने के बाद दुकानदार को ऑनलाइन पेमेंट का मैसेज दिखा कर ठगी करने का मामला सामने आया
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनरल मर्चेंट की दुकान चलाने वाले मोहन गोयल की दुकान पर 2 लोग आए और उन्होंने दूल्हे के लिए माला कटार साफा आदि सामान लिया जिनके द्वारा दुकानदार से ऑनलाइन पेमेंट के लिए कहा गया तो दुकानदार ने ऑनलाइन पेमेंट के लिए अनभिज्ञता जाहिर की तो दोनों ठगों के द्वारा गोयल से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की बात कही गोयल ने अपने एसबीआई खाते का नंबर ठगों को दे दिया जिस पर दोनों के द्वारा मोबाइल नंबर लेकर उस पर कुछ ही देर में 25000 रु का मैसेज डाल दिया जिसे देख कर पीड़ित दुकानदार संतुष्ट हो गया और दोनों युवक सामान लेकर फरार हो गए
बाकी के रुपये लिए बिना ही पार होने पर हुआ शक
ठगी के शिकार मोहन गोयल से ठगों ने 24100 का सामान खरीदा जिसके बदले दोनों युवकों के द्वारा ₹25000 का भुगतान करने से उनके मोबाइल पर डाला गया और ₹900 वापस लिए बिना दोनों फरार हो गए जिस पर मोहन गोयल को शक हुआ तो उन्होंने अपने पुत्र से ऑनलाइन पेमेंट के बारे में पूछा तो उनके खाते में कोई रुपया जमा नहीं मिला जिस पर पीड़ित मोहन गोयल एवं पड़ोसी दुकानदारों के द्वारा दोनों ठगों की कस्बे में काफी तलाश की गई लेकिन जिसका कोई पता नहीं चल पाया पीड़ित दुकानदार ने शाम को घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना रामगढ़ में दी गई