नगर कस्बे के अग्रवाल युवा महासभा सदस्यों ने आयोजित किया प्रतिभा सम्मान समारोह
नगर (भरतपुर,राजस्थान) नगर कस्बे के अग्रवाल धर्मशाला पर आज अग्रवाल युवा महासभा सदस्यों द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर की गई । कार्यक्रम में युवा महासभा के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंघल द्वारा मंच संचालन किया गया ।
इस कार्यक्रम समारोह के मुख्य अतिथि मनोज जिंदल (राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन )विशिष्ट अतिथि अनुराग गर्ग भरतपुर (अग्रवाल महासभा अध्यक्ष,भरतपुर) नगर अग्रवाल समाज अध्यक्ष श्री काशीराम जी गर्ग ,पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक प्रभु दयाल जी बंसल नगर पालिका चेयरमैन रामअवतार मित्तल, सभी पार्षदगण ,युवा अग्रवाल महासभा अध्यक्ष गगन मित्तल अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के संरक्षक मंडल श्री भारत भूषण ,जी कोषाध्यक्ष जीतू जी गोयल भरतपुर अग्रवाल महासभा महामंत्री हेमराज जी श्री दाऊ दयाल जी(डीग)महिला मंडल अध्यक्ष सीता मित्तल जी व प्रीति और लता अग्रवाल जी, नगर अग्रवाल समाज समिति के पूर्व अध्यक्ष अग्र बंधु युवा महासभा के सभी पूर्व अध्यक्ष व समस्त कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे
कार्यक्रम में सभी का माला साफा व प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में नगर कस्बे में नवनिर्वाचित चेयरमैन रामअवतार मित्तल , पार्षद रिंकू बंसल,पार्षद राजलक्ष्मी ,पार्षद नीरज गुप्ता का सम्मान किया गया। वर्ष 2020 में महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर आयोजित हुई ऑनलाइन फैंसी ड्रेस ,म्यूजिक,रंगोली आदि प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों का सम्मान किया गया तथा कार्यक्रम में सरकारी नौकरी में चयनित होने वाले अग्रवाल समाज के सदस्यों का सम्मान किया गया और जिन्होंने वर्ष 2019 -20 में IAS,IPS,IIT,NEET,RAS आदि सरकारी विभागों के चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया इसके अंतर्गत दसवीं कक्षा में 85% तथा 12वीं में 80% अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया ।
वही अग्रवाल समाज नगर में एकमात्र पत्रकारिता के रूप में कार्य कर रहे सदस्य लवेश मित्तल का भी सम्मान किया गया ।कार्यक्रम में सभी अतिथि गणों ने अपने-अपने विचार रखे और समाज एकता को बनाए रखने में इसको ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की कड़ी पर अपने विचार व्यक्त किए और युवाओं को आगे से आगे समाज में आकर मेहनत करने व समाज में जन जागरूकता के कार्यक्रमों को करने की अपनी महत्व कांसा रखी। समाज के मुख्य अतिथि मनोज जिंदल ने युवाओं को आगे बढ़ने व समाज के कार्यक्रमों में भाग लेने की बात रखी, तो वही विशिष्ट अतिथि अनुराग गर्ग जी ने भी अग्रवाल समाज कि राष्ट्रीय स्तर पर सराहना करते हुए सभी सदस्यों को समाज के जन जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेने की बात रखी कार्यक्रम में आए हुए सभी सदस्यों के लिए सहभोज व्यवस्था रखी गई। इस कार्यक्रम में बाबू दयाल बंसल, भगवान दास गुप्ता सुरेंद्र जी,श्री चंद मित्तल, मुकेश सराफ, अनिल सराफ,कैलाश मित्तल, आनंद गर्ग ,अविनाश गोयल ,ललित मोहन मित्तल ,भारत मित्तल, प्रमोद गोयल ,रितेश बंसल, रविंद्र अग्रवाल, लालचंद, नानक, मनीष , पंकज चौधरी , निखिल बंसल, सागर मित्तल, लक्ष्मण गर्ग , लोकेश गर्ग ,जितेंद्र मित्तल, प्रदीप एरन, शुभम बंसल, नितिन बंसल, डिम्पल, धर्मेंद्र मित्तल,आदि सभी समाज सदस्य मौजूद रहे।
लवेश मित्तल की रिपोर्ट