आत्मा योजना अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा गोविंदगढ़ में कृषक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
गोविंदगढ़ अलवर
गोविंदगढ़ कस्बे के भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र में आत्मा योजना अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा कृषक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।
प्रशिक्षण शिविर में सहायक कृषि अधिकारी अली हसन के द्वारा जल बचत योजना और किसानों की आय बढाने के लिए फसल की सही बुवाई का समय है और फ़सल में दवा के सही छिड़काव की जानकारी प्रदान की गई प्रशिक्षण शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा के द्वारा किसानों को पशुओं में होने वाले खुरपका रोग एवं पशुओं में टीकाकरण की जानकारी प्रदान की गई जिससे कि पशुओं में फैलने वाले रोगों की रोकथाम की जा सके
आत्मा परियोजना के निदेशक हीरेंद्र सिंह के द्वारा जैविक खेती का उपयोग करने के बारे में और रबी की फसल बुवाई से पहले बीज उपचार और खेत में जोत लगा तैयारी करने के बारे जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षण में किसानों के द्वारा मार्क्स लगाकर सोशियल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए किसान प्रशिक्षण शिविर में जानकारियां प्राप्त की गई और किसानों को होने वाली समस्याओं के बारे में कृषि अधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया
इस अवसर पर आत्मा परियोजना निदेशक हिरेंद्र सिंह,A O कृषि अधिकारी राकेश यादव, कृषि सहायक अधिकारी अली हसन, पशु चिकित्सा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा, कृषि पर्यवेक्षक हरि सिंह सैनी, मुरारी लाल, चेतराम आदि के द्वारा किसानों को जानकारियां प्रदान की गई
अमित खेडापति