जीरा फसल के खेतों का कृषि अधिकारियों ने किया निरीक्षण
रूण (नागौर, राजस्थान/ फखरुद्दीन खोखर)। नागौर जिले की पंचायत समिति मूंडवा के गांव गाजू में कृषि विज्ञान केंद्र अठियासन के अधिकारियों ने अग्रिम पंक्ति प्रशिक्षण की जीरा फसल के खेतों का निरीक्षण राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किया। इस योजना के तहत केंद्र के अध्यक्ष और कृषि वैज्ञानिक डॉ. गोपीचंद सिंह के निर्देशानुसार मरदा बीज उपचार दिए गए थे। इस योजना के नोडल अधिकारी और संशय वैज्ञानिक डॉक्टर हरिराम चौधरी ने बताया किसानों को उन्नत किस्म के बीज, दवाइयां दी गई, जिसका परिणाम अच्छा मिला। इसी प्रकार गाजू के किसानों ने डॉक्टर हरिराम चौधरी को कृषि क्षेत्र में किसानों के बेहतरीन योगदान और समय-समय पर फसलों की समस्याओं की जानकारी देने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा 26 जनवरी को सम्मानित किए जाने पर किसानों ने साफा पहनाकर मीठा मुंह करवाया और केंद्र द्वारा जीरे का बीज, दवाई देने पर आभार जताया।