अब फर्जी पत्रकारों की गतिविधियों पर लगाया जाएगा अंकुश, प्रेस क्लब की महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया निर्णय
शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शाहपुरा कस्बे में अब जल्द ही पत्रकारिता के नाम पर कतिपय फर्जी पत्रकारों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाएगा। इस आशय का निर्णय शुक्रवार को प्रेस क्लब सभागार में पदाधिकारियों व सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष चांदमल मूंदडा, महासचिव मूलचंद पेसवानी की मौजूदगी में आयोजित हुई बैठक में उपाध्यक्ष राम प्रकाश काबरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश सुगंधी, सचिव भैरूलाल लक्षकार व कोषाध्यक्ष सूर्यप्रकाश आर्य ने शाहपुरा कस्बे में पत्रकारिता के नाम पर कुछ फर्जी पत्रकारों द्वारा की जा रही गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही की बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की असामाजिक गतिविधियों से स्थानीय प्रेस क्लब की छवि भी धूमिल हो रही है, इसलिए इसकी रोकथाम करने के लिए अब सख्त कदम उठाना ही होगा। सभी सदस्यों ने इसके लिए प्रेस क्लब के तत्वावधान में सक्रियता से काम करने को कहा।
संयुक्त सचिव रमेश पेसवानी ने भीलवाड़ा की तरह प्रेस क्लब शाहपुरा में भी जागरूकता के लिए स्टीकर जारी करने की बात कही। अध्यक्ष चांदमल मूंदडा ने प्रेस क्लब की तरफ से इस संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखने को कहा ताकि इससे प्रेस क्लब की छवि बनी रहे। महासचिव मूलचंद पेसवानी ने गत 7 जनवरी को आयोजित हुई बैठक की कार्यवाही का विवरण पढ़कर सुनाया जिसका सर्वसम्मति से उपस्थित सदस्यों ने अनुमोदन किया। पेसवानी ने सभी नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों को सक्रिय रुप से कार्य करने की बात भी कही।