खानधारियो द्वारा सड़क पर खानों का पानी छोड़ने के संबंध में एसडीएम को दिया ज्ञापन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के नागरिकों ने शुक्रवार को मार्बल खानधारियो द्वारा सड़क पर खानों का पानी छोड़ने के संबंध में स्थानीय नागरिक सूरजमल सोलंकी के नेतृत्व में मकराना उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा को उपखंड कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में अवगत करवाया गया कि घाटी चौराहा मकराना से राजौराबास एवं डाक बंगला मकराना की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पर घाटी चौराहा पर स्थित उलोड़ी रेंज की खान संख्या 103, 102, 116 ए के खानधारियों द्वारा खानों के अंदर से पानी निकाला जा रहा है। इस पानी की निकासी के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। खानधारियो ने अपनी खान के अंदर एक एक पानी की मोटर लगा रखी है एवं पानी पाइप लाइन के सहारे से खानों के पेड़े में छोड़ा जाता है। जिससे इन खानों का पानी कॉलोनी के आस पास आकर जमा हो जाता है। इस पानी के कारण आधा किलोमटर पक्की डामर सड़क भी टूट चुकी है। वर्तमान में राजौराबास में कई बच्चे बीमारी से ग्रस्त है। उन्होंने एसडीएम से इन खानों से निकलने वाले पानी की समुचित व्यवस्था करवाने की मांग की है, ताकि कॉलोनी वासियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो और आमजन भी मार्ग से आवागमन कर सके। इस अवसर पर शिवाराम, घीसाराम, राजूराम, गोपाल, संजय, बंसीलाल, पूसाराम आदि मौजूद थे।