प्राइवेट एंबुलेंस एसोसिएशन ने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) मकराना उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा को शुक्रवार को प्राइवेट एंबुलेंस एसोसिएशन मकराना के पदाधिकारियों ने शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में प्राइवेट एंबुलेंस एसोसिएशन मकराना के अध्यक्ष बजरंग सिंह मन्डोवरी ने बताया कि मकराना शहर से विभिन्न हॉस्पिटल से एंबुलेंस से गंभीर मरीजों को रेफर कर ले जाने पर तेज गति से चलाना पड़ता है, जिससे बदहाल सड़कों की स्थिति की वजह से हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है तथा मरीज की जान बचाने को लेकर भी समय अवधी पर पहुंचाना पड़ता है। ऐसे में मरीज की जान को खतरा बना रहता है। अधिकांश टंकी चौराहे से मंगलाना तक क्षतिग्रस्त सड़कें हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा उक्त सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है। इस मौके पर सचिव श्रवण राम चोधरी, कोषाध्यक्ष मुन्ना लाल सोलंकी, महामंत्री कानाराम चोधरी, मोहम्मद इमरान, प्रकाश गावडि़या, गजेंद्र सिंह, गोगा राम, अमजद रांदड़ आदि मौजूद थे।